Latestमध्यप्रदेश

ट्रेन के खाली रैक की बोगी में नाबालिग से बलात्कार

जबलपुर। कटनी में ट्रेन की खाली बोगी में नाबालिग  से बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है।चौकाने वाली बात ये है कि लड़की की मामी और एक अन्य रिश्तेदार ने ही शादी का झांसा देकर उसे शिवम नाम के युवक के हाथों २५ हजार रुपये में बेच दिया।

मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब जीआरपी ने शिवम और उसके दोस्त यशवंत को ट्रेन की खाली बोगी में नाबालिग के साथ प्लेटफार्म क्रमांक १ से रंगे हाथों धर दबोचा।

पूछताछ में आरोपी शिवम ने बताया कि वो सागर के गढ़ाकोटा का रहने वाला है।नाबालिग अपने मातापिता से अनबन के चलते सीधी में अपनी मामी के यहाँ रह रही थी।इसी बीच पिंटू नामक युवक के जरिये पहले लड़की की मामी से पहचान हुई बाद में नाबालिग युवती से।

जिसके बाद उसने शादी करने का झांसा देकर २५ हजार में रुपये में नाबालिग को उसकी मामी से खरीदा लिया।इस दौरान आरोपी शिवम नाबालिग से लगातार बलात्कार करता रहा।मामले में नया मोड़ तब आया जब नाबालिग को शक हुआ कि उसकी शादी नही बल्कि सौदा हुआ है।

नाबालिग के विरोध करने पर शिवम उसे वापस सीधी छोड़ने के लिए कटनी पहुंचा। जहां उसने अपने दोस्त यशवंत से मदद मांगी।इस बीच शिवम और उसके दोस्त यशवंत ने मिलकर एक बार फिर नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया।लेकिन इस बार वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए।जीआरपी ने दोनों आरोपियों को प्लेटफार्म क्रमांक १ पर खड़ी खाली ट्रेन की बोगी से गिरफ्तार कर लिया।दोनों पर धारा ३७६ व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।जबकि नाबालिग को बेचने वाली उसकी मामी व एक अन्य रिश्तेदार की तलाश जारी है।

Show More

Related Articles

Back to top button