Politicsभोपालराज्य

करैरा में निर्विघ्न हुए गहोई समाज के निर्वाचन

करैरा ।पिछले कई वर्षों से चुनाव का इंतजार कर रही करेरा गहोई समाज का चुनाव 4 जनवरी 2018 गुरुवार को शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुये।

कुल 460 मतदाताओं की सूची मे से 451 मत पड़े । अध्यक्ष पद पर नरेश सरावगी को 216 मतपत्र जबकि मनोज रेजा को 233 मत मिले, एक मत निरस्त हुआ ।उपाध्यक्ष पद पर सुभाष सेठ को 210 मत विनोद कनकने को 237 मत प्राप्त हुये जबकि 4 मतपत्र निरस्त हुये ।

कोषाध्यक्ष पद पर केशवप्रसाद तीतविराासी को 299 मतपत्र शिवकुमार पहारिया को 49 मत मिले जबकि 3 मतपत्र निरस्त हुये ।

संघठन मंत्री पद पर हरिनिवास बिलैया को 134 मत दिलीप नीखरा को 311 मत प्राप्त हुये जबकि 6 मतपत्र निरस्त हुये ।

सुनील कोठारी पूर्व मे ही महामंत्री पद पर निर्विरोध चुन लिये गये थे।

गहोई वेश्य समाज करेरा के निवर्तमान पदाधिकारी अध्यक्ष नरेश सरावगी महामंत्री अवधेश तीतविरासी उपाध्यक्ष रज्ज्न वेडर, कोषाध्यक्ष महेश कनकने संगठन मंत्री महेश गाँधी द्वारा एक आवश्यक बैठक रखी गई जिसमे शीघ्र ही चुनाव कराने का निर्णय लिया गया और रमेश कोठारी को चुनाव की बागडोर सौंपी गयी थी।

जिसमे चुनाव अधिकारी घनश्याम धूसर सीताराम गेंडा शिवकुमार पहारिया, रामगोपाल कुचिया, राकेश नीखरा, सुनील नौगरीया सीटू नीखरा आदि की विशेष भूमिका रही।

चुनाव मे शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिये सम्म्पूर्ण गहोई समाज बधाई की पात्र है जिसने पूरे निर्वाचन के दौरान न केवल शांति बनाये रखी बल्कि सभी बंधु जनो ने आपस मे मतदान करने के लिये एक दूसरे का सहयोग किया ।

Show More

Related Articles

Back to top button