मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश में 10 IAS अधिकारी पदोन्नत, जानें कौन हैं इस सूची में
भोपाल। प्रदेश शासन ने आज देर शाम जारी आदेश में 10 IAS अधिकारियों को पद्दोन्त कर प्रमुख सचिव बनाया है।
पद्दोन्नत होने वाले अधिकारियों में संजय शुक्ला, विवेक अग्रवाल, रश्मि अरुण शमी, हरिरंजन राव, मनीष रस्तोगी, डॉ. पल्लवी जैन, दीपाली रस्तोगी, शिवशंकर शुक्ला, एसके पॉल, अरुण कोचर। शामिल हैं।
इन सभी को 1 जनवरी 2018 से पदोन्नति दी गई है।इसके अलावा अपर सचिव स्तर के 12 अधिकारी सचिव बने हैं ।
देखें सूची