घर में घुसकर महिला की हत्या


बड़वाह में घर में घुसकर महिला की हत्या:
अपराधिक किस्म के युवक ने सामने रहने वाली अधेड़ महिला के सिर में वार कर हत्या की
जयमलपूरा में शनिवार रात करीब सवा 8 बजे एक युवक ने अधेड़ महिला के घर में घुसकर लोहे की रॉड मारकर हत्या कर दी। अपराधिक प्रवृति के आरोपी युवक का नाम गरबा उर्फ़ विजय पिता मोहन बताया जा रहा है।जो मृतका कलाबाई पति श्रीराम सोनी के घर के ठीक सामने रहता था।आए दिन उनके साथ बेवजह मारपीट करता रहता था।घटना के समय भी उसने पहले घर पर पत्थर मारे।जब कलाबाई ने इसका विरोध किया तो मारपीट करना शुरू कर दी।इस दौरान घर में 15 वर्षीय बेटी दुर्गा भी थी।पड़ोसी व दुर्गा जब दोनों बीचबचाव के लिए आए तो दोनों के साथ आरोपी ने मारपीट की।इस दौरान आरोपी ने कलाबाई के घर में में रखी लोहे की नुकीली रॉड से सर में कई वार कर दिए।इससे कलाबाई की मौके पर ही मौत हो गई।घटना के बाद गरबा मौके से फरार हो गया।इस दौरान पडोस में रहने वाले अंतिम सिटोले कलाबाई को अपने वाहन से बड़वाह सिविल अस्पताल लाए।जहाँ चिकित्सको ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।इस घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी अर्चना रावत व थाना प्रभारी निर्मल श्रीवास भी मौके पर पहुंचे।उन्होंने पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली है।साथ ही आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस तरह हुई थी घटना-प्रत्यक्षदर्शी अंतिम सिटोले ने बताया की उनका घर मृतका के घर के पास ही है।घटना के समय वे मौके पर मौजूद थे।आए दिन की तरह गरबा ने बेवजह मोहल्ले वालो को गाली-गलौज देना शुरू किया।इसके बाद उसने के घर के बाहर पत्थर फेंका।जिस पर कलाबाई जब बाहर आई तो उसने मना किया।इस पर घर में चले गए।तो गरबा ने घर में घुसकर पहले मारपीट की।फिर बाहर पकड़कर ओटले के बाहर भी मारपीट की।इस दौरान उसने लोहे की रॉड मार दी|जो भी बीच-बचाव में उसके साथ भी उसने मारपीट की।बेटी दुर्गा के साथ भी उसने जमकर मारपीट की।खुद अंतिम के साथ भी उसने मारपीट की।लोहे की रॉड लगने पर महिला अचेत होकर गिर पड़ी।इसके बाद मोहल्ले वाले एकत्र हुए तो गरबा भाग गया।मोहल्ले वालो के मुताबिक कलाबाई नर्सरी में कम करती थी।गरबा आए दिन उनसे और मोहल्ले के अधिकांश लोगो से विवाद करता था।आए दिन लोगो को गाली देना,मारपीट करना आम बात थी।उससे मोहल्ले वाले बेहद परेशान थे।उस पर कई प्रकरण भी दर्ज है।उसे पहले जिलाबदर भी किया जा चूका है।वर्तमान में पुलिस ने फिर से उसके जिलाबदर किए जाने की प्रक्रिया शुरू की थी।उसके पहले उसने घटना को अंजाम दे दिया।

Leave a Reply