फैशन

फ्रैंड की शादी अटेंड करने पहुंची आलिया, ट्रैडीशनल अंदाज में दिखी क्यूट

बॉलीवुड की क्यूट गर्ल आलिया हाल न्यू सेलिब्रेशन के लिए अपनी गर्ल गैंग के साथ वेकेशन पर दिखाई दी थी, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की थी।

mandi halchal

हाल ही में आलिया अपनी फ्रैंड की वैडिंग अटेंड करनी पहुंची, जहां आलिया का ट्रैडीशनल अंदाज नजर आया। इस दौरान आलिया ने बनारसी रो- मैंगो लहंगे के साथ सिंपल ग्रीन वी-नेक ब्लाउज पहना और चोली के साथ मैचिंग इम्ब्रॉयडरी वर्क दुपट्टा कैरी किया।

mandi halchal

ज्वैलरी के नाम पर उन्होंने हैवी चांद बालियां पहनी, जो उनके ट्रैडीशनल ड्रैस के साथ काफी सूट भी कर रही थी। एक बात तो है, वैस्टर्न हो या फिर एथनीक लुक, आलिया हमेशा कमाल और क्यूट नजर आती है।

mandi halchal

mandi halchal

Show More

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button