संस्कारी आदेश! रात में ही दिखाए जाएंगे कंडोम विज्ञापन
नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय कंडोम के विज्ञापनों को दिन में दिखाए जाने पर रोक लगा सकती है. मंत्रालय ने कहा है कि कंडोम के विज्ञापन एक निर्धारित उम्र के लोगों के लिए होते हैं, जो कि बच्चों के लिए अशिष्ट और अनुचित हैं. इसलिए कंडोम के विज्ञापनों को रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक दिखाया जाना चाहिए.
इससे पहले एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने भी इस बात की सिफारिश की थी कि कंडोम के विज्ञापन सिर्फ रात में ही दिखाए जाएं. एएससीआई का ये फैसला सनी लियोन के कंडोम विज्ञापन को लेकर की गई शिकायत के बाद आया था.
एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) संगठन भारत में विज्ञापन क्षेत्र में निगरानी रखने का काम करता है. दरअसल, इस संगठन के पास लोगों से सनी लियोन के विज्ञापन के साथ-साथ कई कंडोम विज्ञापनों को लेकर शिकायतें आई थी.