माता पिता के साथ सो रहे 6 माह के बच्चे का बाइक सवार नकाबपोशो ने बीच शहर से किया अपहरण..
रीवा, माता पिता के साथ सो रहे 6 माह के बच्चे का बाइक सवार नकाबपोशो ने बीच शहर से किया अपहरण..
कालेज चौराहे में तीन बजे रात हुई वारदात सीसीटीवी से आरोपियों को तलास रही पुलिस मचा हड़कंप..
सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत 6 में की दरमियानी रात को दो बाइक सवार बदमाशों ने एक 6 माह के बच्चे का अपहरण कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है।
महिला और उसके परिजनों ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाना में दर्ज कराया गया है। पीड़िता के मुताबिक 6 मई की दरमियानी रात को 3:00 बजे एक मोटरसाइकिल से मुंह में कपड़ा बांधकर आए दो युवक उसके बच्चे को उठा ले गए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। उसने बताया कि वह लोग राजस्थान के हैं जो की कॉलेज चौराहे पर गाड़ी साफ करने वाला सामान बेचा करते थे और अपना जीवन यापन करते हैं, वहीं पुलिस इस मामले को पंजीबद्ध कर सीसीटीव्ही वा अन्य माध्यमो से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है –
विवेक लाल, एएसपी रीवा