खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में देह दान की आवश्यकता!
खंडवा मध्यप्रदेश- खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में देह दान की आवश्यकता,
देह मिलने मेडिकल कालेज में एम. बी. बी. एस के प्रथम वर्ष के छात्र अध्ययन करते हैं, देह की है आवश्यकता,
खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय 2018 से प्रारंभ हुआ है, जिसमें अभी तक 8 बाड़ी देह दान हुई है, कोविड में नियम अनुसार बाड़ी नहीं लि गई, कब देह बाड़ी की आवश्यकता महसूस हो रही है, डाक्टर विनीत गोलियां प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष शरीर रचना विज्ञान विभाग नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा खंडवा ने बताया की कालेज में मेडिकल प्रथम वर्ष के एमबीबीएस के छात्र छात्राओं को मानव शरीर की रचनाओं का अध्ययन कराया जाता है ताकी मानव शरीर के प्रत्येक अंग का छात्र छात्राओं व्दारा अध्यक्ष के लिए उपयोग किया जाता है, कालेज को 40 वाडी की आवश्यकता है, कालेज में बाड़ी को लम्बे समय तकर रखने के पर्याप्त इंतजाम है, बाड़ी के बचे अवक्षेसो को स्पेशल एरिया में सम्मान पुर्वक दफना दिया जाता है, वहां उस व्यक्ति के नाम से वृक्ष लगाकर तख्ती लगाई जाती है ताकि परिजन हर वर्ष वहां आ सके और पहचान हो सके, देहदान वाले व्यक्ति का फोटो भी सस़म्मान दिवार पर लगाई जाती है,
डाक्टर विनीत कुमार गोहिया मेडिकल कालेज खंडवा