राहुल गांधी ने भिंड मे किया आमसभा को सम्बोधित।
भिंड। राहुल गांधी ने भिंड मे किया आमसभा को सम्बोधित।
मोदी जी सविधान की किताब को खत्म करना चाहते है – राहुल गांधी
मोदी जी ने अग्निवीर बनाकर देश की सेना का अपमान किया है – राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के साथ भिंड पहुंचे,जहा उन्होंने MGS ग्राउंड मे लोकसभा प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन मे आमसभा को सम्बोधित करते हुए बोले – मोदी जी अरबपतियों को पैसा देते है और बोलते है देश का विकास हो रहा है,उन्होंने दस सालो मे जितना पैसा उन्हे दिया है,अब कांग्रेस आपको देने जा रही है,महालक्ष्मी योजना के तहत देश भर की गरीब महिलाओं को लखपति बनाएंगे,कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं के खातों मे हर महीने 8500 रुपये डाले जाएंगे,6 माह मे 30 लाख सरकारी पद भरे जाएंगे। वही इस दौरान राहुल गांधी ने संविधान को हाथ लेते हुए कहा यह कोई मामूली किताब नही है,आजादी के बाद किसानों,मजदूरों गरीबों,पिछडों और आदिवासियों को जो भी कुछ मिला है इसी किताब से मिला है,मोदी जी,अमित शाह और उनके सांसदों ने मन बना लिया है चुनाव जीतने के बाद इस किताब को फाड़ देंगे।