मध्यप्रदेश

वाह… मध्यप्रदेश के तहसीलदार तलवार से काटते हैं केक

मंडी हलचल, महू।  जी हां यह सच है महू में  एक तहसीलदार तपिश पांडे द्वारा जन्मदिन पर तलवार से केक काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। वीडियो में हर्ष फायर करते हुए युवक भी नजर आया है।

यह पूरी घटना एसडीएम प्रतुल सिन्हा के सामने हुई। तहसीलदार के जन्म‍दिन पर एक बड़ा केक लाया गया था, इसके काटने के लिए उन्होंने बड़ी तलवार का उपयोग किया। मामले की जानकारी जब भोपाल में बैठे आला अधिकारियों तक पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। इस मामले में अब अफसरों से पूछताछ की जा रही है।

उधर तहसीलदार बचाव में उतर आए हैं, उनका कहना है कि गोली चलाने वाला शख्स कौन था वे उसे नहीं जानते। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर निशांत बरवड़े ने दोनों अधिकारियों को बुलाया है।

Show More

Related Articles

Back to top button