डायल 100 कर्मियों ने किया ग्रामीण को अधमरा, भड़के नागरिक-देखें वीडियो
विदिशा। जिले के सिलपर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम त्योंदा में बीती रात एक निर्दोष ग्रामीण के साथ डायल 100 के पुलिस कर्मियों के द्वारा मारपीट की घटना और कतिथ तौर पर पैसे छीनने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया तथा सैकड़ों लोगों ने थाना घेर लिया।
आरोप है कि यहाँ देर रात रामलाल साहू नामक एक व्यक्ति के साथ डायल 100 कर्मियों ने बेदम मारपीट की साथ ही उसके पैसे भी छीन लिए। रामलाल साहू नामक ग्रामीण अपनी दुकान बंद करके घर वापस जा रहा था तभी उसके सामने डायल 100 वाहन रुका औऱ उसमे बैठे 3 – 4 पुलिस कर्मियो ने रामलाल को रोक कर पूछताछ की औऱ बेवजह तलाशी लेने लगे जब रामलाल ने कारण पूछा तो पुलिस कर्मी जितेंद्र गोर, आकाश, यशपाल तथा गाड़ी चालक धर्मेंद्र ने रामलाल से मारपीट की यही नहीं पुलिस वालों ने उसकी जेब से 1800 रुपये छीन लिए औऱ धमकी दी कि अगर थाने जाओगे तो अंजाम ठीक नहीं होगा।
जैसे तैसे रामलाल घर पहुंचा फिर गांव वालों को बात बताई। आज सुबह गांव वाले इस घटना के बाद आक्रोशित हो गए। बड़ी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने थाना घेर लिया।
इन लोगों ने रामलाल के साथ मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करने एवं उन्हें निलंबित करने की मांग की। आज थाने पहुंचे लोग काफी आक्रोशित थे। इन लोगों की मौजूद टीआई से काफी बहस भी हुई। घटना की शिकायत रामलाल तथा ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से भी की है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में लिया है।