अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फाँसी जाँच में जुटी पुलिस

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने लगाई फांसी

श्योपुर-बनवारी पुत्र सोवरन उम्र २३ वर्ष वर्तमान निवास रनसिंह कॉलोनी वार्ड क्रमांक 1 मंडी विजयपुर ने अज्ञात कारणों के चलते अपने ही मकान के कमरे में रोशनदान की जाली से फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली । जब मोहल्ले वालों को लाश की बदबू आने लगी। तब केदार लाल बैरागी पुत्र गंगाराम बैरागी ने रात को पुलिस को सूचना दी । सूचना के मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची एवं घटनास्थल को सील कर दिया। और मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी चूंकि मृतक के परिजन मुरैना दिमनी में रहते हैं । तब सुबह मृतक के पिता 10 बजे घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम किया एवं लाश का पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों को सुपुर्द कर दिया । मृतक कुछ दिन पहले ही क्वॉरेंटाइन सेंटर से लौटकर आया हुआ था। पुलिस से जब मीडिया की टीम ने इस घटनाक्रम के विषय पर वार्ता की तब एस. आई . जेपीएस जादौन ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि बॉडी डी- कम्पोस्ड हो चुकी है। एवं शरीर पर सड़े गले निशान होने से पता चलता है। कि उसने आत्महत्या 2 या 3 दिन पहले की है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Back to top button